• समय पर केसों का ब्यौरा ना देने वाले अधिकारियों की दीवाली की छुट्टी हो सकती है रद्द : उपायुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),DC Gave Necessary Guidelines In DLLCC Meeting,पानीपत : जिला सचिवालय में डीएलएलसीसी के चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में डीएलएलसीसी की महत्त्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को निर्देश दिये की वे एक सप्ताह में विभाग से संबंधित केसों की लिस्ट तैयार करके डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी व उपायुक्त कार्यालय में भेजे ताकि विभाग के केसों की मजबूती से पैरवी की जा सके। डीएलएलसीसी के चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जो अधिकारी इस कार्य में कोताही बरतेंगे उनकी दिवाली की छुट्टियों पर रोक लगाई जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि केसों की पैरवी के लिए हमारी पूरी तैयारी होनी चाहिये। उपायुक्त ने बताया कि ज्यादातर मामले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायत विभाग व अन्य सरकारी विभागों से जुड़े हैं। उपायुक्त ने बताया कि एक सप्ताह पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वे फिर समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपडेट स्टेटस के साथ हाजिर होने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएलएलसीसी के वाइस चेयरमैन राकेश चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के लॉ आफिसर व अधिकारी मौजूद थे।