Aaj Samaj (आज समाज),Panipat News Bus Stand (Siwah),पानीपत : डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में सिवाह स्थित बस अड्डे परिसर में अधूरा पड़े कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत को शीघ्र ही 50 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होने जा रही हैं। बस अड्डा परिसर में सीवरेज, बागवानी, पानी, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्याएं दूर की जाएं। गेट की मरम्मत भी शीघ्र की जाए। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि 50 इलेक्ट्रिक आने से नागरिकों के लिए बसों की सुगमता होगी। इसलिए बस अड्डे पर आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। इस मौके पर रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता धर्मवीर छिक्कारा, कार्यकारी अभियंता नवीन कुंडू, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नु व वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण