- लोगों को घर द्वार पर मुफ्त मिलेगी स्वास्थ्य जांच सुविधा : उपायुक्त
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला रेडक्रास सोसायटी व जयपुर हार्ट अस्पताल की ओर से जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने सोमवार को लघु सचिवालय से इसकी शुरुआत के लिए स्वास्थ्य जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीसी ने बताया कि पहले दौर में 50 गांव में यह अभियान चलाया जाएगा। जिन गांव में यह वाहन जाएगा वहां पहले से ही ग्राम पंचायतों को सूचित करके लोगों को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाएगी।
वाहन में 5 स्वास्थ्य कर्मी व एक डॉक्टर रहेगा मौजूद
उन्होंने बताया कि इस वाहन में 5 स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे तथा एक डॉक्टर रहेगा। इसमें लैब स्थापित की गई है जिससे सभी प्रकार की सामान्य जांच की जाएगी। जागरूकता वाहन का मुख्य मकसद यही है कि लोगों को उनके घर द्वार पर सामान्य स्वास्थ्य की जांच हो जाए। कई बार नागरिक आलस्य में अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं कराता जिसके कारण बाद में गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता है।
क्रेशर जोन के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के लिए यह बहुत ही सहायक होगा। जिला रेडक्रॉस तथा जयपुर हार्ट की ओर से यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। जिला रेडक्रॉस की पूरी टीम भी इस अभियान का हिस्सा रहेगी। वहीं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की टीम भी इससे जुड़ी रहेगी ताकि लोगों को जांच करवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जयपुर हार्ट एवं जनरल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर एसएस यादव ने बताया कि इस जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को बीमारी के गंभीर होने से पहले ही जागरूक किया जाएगा। अगर किसी बीमारी के लक्षण है तो उसकी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं जांच के बाद दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएंगी।
इस मौके परअन्य अधिकारी भी मौजूद थे
इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर शर्मा के अलावा जयपुर हार्ट से बनवारी यादव, जनरल मैनेजर बीएल यादव, डॉक्टर विनय यादव, मार्कीट हेड विजय खटाना व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –प्रधानमंत्री कर्नाटक के बेलगावी से जारी करेंगे पीएम-किसान की 13वीं किस्त
यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार