Aaj Samaj (आज समाज),DC Dr. Virendra Kumar Dahiya, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा है कि पानीपत जिले में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। किसी को भी किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन जिला वासियों के लिए हर समय तत्पर है। उपायुक्त ने यह बात लघु सचिवालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उपायुक्त ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद बनी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नज़र रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन हर जिलावासी की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि समाज में सौहार्द बनाने के लिए मौजिज लोगों के साथ वार्ता कर उनसे आग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील स्थिति में समाज को एक रखने में अपनी भूमिका निभाएं।

अफवाहों से बचें और भ्रामक बातें ना फैलाएं

उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील माहौल में मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी रहती है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की अपील की और कोई सूचना मिलने पर तत्काल उनके संज्ञान में लाने का निवेदन किया ताकि स्थिति को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था की जा सके। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोई भी भ्रामक बातों को ना फैलाएं। सुनी-सुनाई बातों को सोशल मीडिया पर आगे फॉरवर्ड ना करें। उन्होंने शरारती लोगों को चेताया कि भ्रामक व लोगों को भडक़ाने वाला प्रचार करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिले में घटने वाली किसी भी छिटपुट घटना को नूंह हिंसा से ना जोड़ें और समाज में शांति व्यवस्था बहाल करने में मीडियाकर्मी भी सहयोग करें। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिए एक कमेटी बनाई गई है और सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक बाते फैलाने वालों की पहचान भी की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।