- उपायुक्त ने पीएम केयर्स के लाभार्थी बच्चों को दिया हर संभव मदद का भरोसा
Aaj Samaj (आज समाज),DC Dr. Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को उपायुक्त जिला सचिवालय में पीएम केयर्स के लाभार्थी बालकों के साथ उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुलाकात करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य तथा अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी हासिल की व सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के डब्ल्युसीडी को निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि इन बच्चों की किसी भी तरह से पढाई नहीं रूकनी चाहिये। उपायुक्त ने बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जिन्होंने समय पर पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया है उन्होंने बुलंदियों को छुआ है। हमें इतिहास से यह सब सीखाना चाहिये व उसको जीवन में धारण करके आगे बढना चाहिये।
उनका हालचाल जाना व उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया
उपायुक्त ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चोंं के पालन-पोषण के लिए लागू की गई पीएम केयर्स योजना के तहत पानीपत के पांच लाभार्थी बच्चों का उपायुक्त ने जिला सचिवालय में बैठक करके उनका हालचाल जाना व उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने बच्चों के सुखद भविष्य निर्माण के लिए उन्हें आधिकारिक शिक्षा अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने बताया कि बच्चों के पालन पोषण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें लगातार मिल रहा है। उपायुक्त ने बच्चों को आयुष्मान-चिरायु योजना का पूर्ण लाभ देने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के आयुष्मान-चिरायु कार्ड नहीं बने है बनाये जायें, ताकि उन्हें बेहतरीन उपचार की सुविधा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने बच्चों व स्कूल बैग भेंट करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) परमिंदर कौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, अंजु त्यागी आदि मौजूद थी।