• उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंक अधिकारियों की ली बैठक

 

Aaj Samaj (आज समाज),Mukhya Mantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में बैंक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने मामलों को लम्बित रखने वाले बैंक अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें आगामी 31 दिसम्बर तक योजना से सम्बंधी लम्बित मामलों को जीरो करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी योजना से सम्बंधित आई हुई शिकायतों का निपटान करें ताकि बार-बार रिव्यू ना करना पड़े। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरंभ कि गई इस योजना के माध्यम से ऐसे सभी परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है जो गरीब है।

 

विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों से योजना की वर्तमान स्थिति जानी

उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों से योजना की वर्तमान स्थिति जानी व कितने उपभोक्ताओं के ऋण स्वीकृत किए गए हैं व कितनों पर कार्यवाही पूर्ण की गई है। इस मौके पर अधिकारियों ने कार्य में आ रही देरी के बारे में भी उपायुक्त को अवगत करवाया व निर्धारित समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने बताया कि अंत्योदय परिवारों को स्वयं का रोजगार खोलने या पहले से चल रहे रोजग़ार में विकास करने हेतु ऋण उपलब्ध कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने बताया कि योजना के माध्यम से कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जा रहा है। इस योजना से जुडक़र अनेक अंत्योदय परिवारों ने अपनी आय में बढ़ौतरी की है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा, समालखा एसडीएम अमित कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा, एलडीएम तुला राम के अलावा सम्बंधित विभागाध्यक्ष व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook