मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न कार्यालयों में जाकर उन्होंने हाजिरी रजिस्टर स्वयं चैक किए और कार्यालय में नहीं आने वाले कर्मचारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय समय पर आकर आम जन के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाना सुनिश्चित करें।
गैर हाजिर कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
सभी संबंधित विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय का जो भी रिकॉर्ड है, उसे दुरुस्त रखें। फाईलों पर जमी धूल के कारण कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी दिञ्चकतें हो सकती है। इसलिए सभी अपने आस-पास निरंतर सफाई रखें। सभी चतुर्थ कर्मचारी नियमानुसार वर्दी पहनें। डीसी ने निरीक्षण के दौरान नगराधीश, खजाना, तहसील तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय के गैर हाजिर कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीटीएम गुलजार अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत