DC Anish Yadav Said पीपीपी में जाति व आय के सत्यापन कार्य को शत-प्रतिशत किया जाए पूरा

0
937
DC Anish Yadav Said

DC Anish Yadav Said पीपीपी में जाति व आय के सत्यापन कार्य को शत-प्रतिशत किया जाए पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

प्रवीण वालिया, करनाल :

DC Anish Yadav Said : उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) family identity card को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जाति व आय के सत्यापन कार्य को जल्द से जल्द से शत-प्रतिशत पूरा करवाएं ताकि पीपीपी से जुड़ी विभिन्न विभागों की 54 योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिल सके।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने बैठक में स्टाम्प ड्यूटी, सरप्लस लैंड, जमाबंदी, राजस्व रिकॉर्ड को आधार से जोडऩे, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीपीपी में जाति व आय सत्यापन के कार्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सभी एसडीएम व तहसीलदारों से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि जिला में उक्त सभी योजनाओं पर जिला में अच्छा कार्य हो रहा है(DC Anish Yadav Said) लेकिन इसे और बेहतरीन बनाया जाए। गिरदावरी को लेकर ऑनलाईन कार्यप्रणाली में कुशलता के लिए पटवारियों को प्रशिक्षण भी दिलवाया जाए।

राजस्व रिकॉर्ड को आधार से जोडऩे के कार्य में तेजी लाएं

उपायुक्त ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे स्टाम्प ड्यूटी, वॉटर रेट, ओआरएल, कोर्ट फाईन, पंचायती विभाग इत्यादि से संबंधित तुरंत रिकवरी की जाए और उसे सरकार के खजाने में जमा करवाएं। इसके अलावा राजस्व रिकॉर्ड को आधार से जोडऩे के कार्य में तेजी लाएं तथा सरप्लस लैंड पर जहां कहीं भी अवैध कब्जा है, (DC Anish Yadav Said) उसे तुरंत हटवाएं। उन्होंने कहा कि चकबंदी के कार्य में भी तेजी लाएं और इसमें पूर्ण सहयोग करें। (DC Anish Yadav Said) उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधी राजस्व रिकॉर्ड का औचक निरीक्षण करें और उसका सही तरीके से रख रखाव सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार, एसडीएम करनाल गौरव कुमार, एसडीएम इंद्री सुमित सिहाग, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अभय सिंह (DC Anish Yadav Said) जांगड़ा, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जिला विकास (DC Anish Yadav Said) एवं पंचायत अधिकारी राजबीर खुंडिया, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Also Read  : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद