DC Anish Yadav : अवैध माईनिंग करने वालों पर कसेगा शिकंजा

0
161
ड्रोन से होगी यमुना के इलाके में निगरानी
ड्रोन से होगी यमुना के इलाके में निगरानी
  • ड्रोन से होगी यमुना के इलाके में निगरानी, रात में किया गया ड्रोन का पूर्वाभ्यास
  • करनाल के सदरपुर गांव में गुरुवार रात में ड्रोन से की गई यमुना के इलाके में निगरानी
  • जिला प्रशासन करनाल की टीम रही मौके पर मौजूद

Aaj Samaj (आज समाज),DC Anish Yadav , प्रवीण वालिया, करनाल, 17 नवंबर:

करनाल के डीसी अनीश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को सदरपुर गांव में यमुना के इलाके में ड्रोन से निगरानी का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान ड्रोन ने उस इलाके में उड़ान भरी, जहां अकसर अवैध माइनिंग की शिकायत मिलती है। इस दौरान ड्रोन की मदद से रात के अंधेरे में भी उस इलाके की बेहतर वीडियो फुटेज प्राप्त हुई।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि ड्रोन की निगरानी से अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात करीब 9 बजे जिला प्रशासन करनाल की टीम यमुना से लगते सदरपुर गांव में पहुंची। यहां यमुना के क्षेत्र में ड्रोन ने उड़ान भरी और उस इलाके की बिल्कुल स्टीक वीडियो फुटेज उपलब्ध करवाई। इस वीडियो फुटेज में आसानी से न केवल व्यक्ति बल्कि वाहन को भी पहचाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अब इस ड्रोन के माध्यम से ही अवैध माइनिंग के इलाके में निगरानी की जाएगी।

जिलास्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में लिया गया था फैसला-

गौरतलब है कि करनाल में यमुना से लगते इलाकों में अकसर अवैध माइनिंग की शिकायत प्राप्त होती हैं। इसके मद्देनजर जिलास्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में डीसी अनीश यादव ने इन इलाकों में ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिए थे। इसे अब अमल में लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डीसी अनीश यादव ने कहा कि गुरुवार को ड्रोन से निगरानी का पूर्वाभ्यास सफल रहा। जल्द ही इसे रूटीन में अमल लाया जाएगा। इससे अवैध माइनिंग करने वालों पर रोक लगेगी और पुलिस को ऐसे आरोपियों को पकडऩे में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें  : Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार :  हर्ष मंगला

यह भी पढ़ें  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : डिफाल्टर किराएदारों की दुकानें होंगी सील

Connect With Us: Twitter Facebook