- प्रशासन की ओर से बुके भेंट कर नीरज चोपड़ा को दी बधाइयां
Aaj Samaj (आज समाज),DC And SP Reached Neeraj Chopra’s House,पानीपत : हाल ही में एशियाई खेलों में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटे नीरज चोपड़ा को बधाई देने के लिए शनिवार को डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत गांव खंडरा स्थित उनके घर पहुंचे। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया और एसपी अजीत सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन की ओर से पुष्प कुछ देकर नीरज का स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि नीरज हमारे पानीपत की ही नहीं पूरे देश की शान है और पूरे देश को नीरज चोपड़ा पर नाज है। उन्होंने कहा कि पहले एथलेटिक्स में भारत का कोई भी मेडल नहीं आता था अब नीरज से प्रेरणा पाकर दूसरे खिलाड़ी भी आगे बढ़ रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे नंबर के जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी ने भी मेडल प्राप्त किया है। नीरज चोपड़ा ने जिस तरह से इतिहास रचा है उस पर हम सबको गर्व है। उन्होंने नए आयाम तो स्थापित किए ही हैं, साथ ही साथ उन्होंने लीक से हटकर नई लाइन खींची है, जिस पर आज का युवा चल रहा है और खेलों में अपना नाम आगे बढ़ा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि भारत को कई सालों बाद महान खिलाड़ी मिला है जो हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है उन्होंने नीरज के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरक हैं।