नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला में गत दिवस ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर व एसडीएम हर्षित कुमार कुमार ने गांव मालड़ा व बवाना का दौरा किया।

डीसी ने खेतों के अंदर जाकर नुकसान का लिया जायजा

इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की तथा उनसे नुकसान के आकलन के बारे में जानकारी ली। डीसी ने अधिकारियों को साथ लेकर खेतों के अंदर जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन गांवों में कहीं पर 50% नुकसान है और कहीं पर 50% से कम नुकसान हुआ है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ नायब तहसीलदार दयाचंद, ऑफिस कानूनगो नरेश, शिवकुमार गिरदावर, प्रदीप पटवारी, विजय सिंह पटवारी, जोगिंदर पटवारी के अलावा किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आयोजित

यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook