आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए अपील की कि वे तम्बाकू उत्पादों के उपयोग और सेवन करने से परहेज करें, साथ ही साथ अपने परिचतों को भी इसका सेवन ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के बचाव के लिए तम्बाकू निषेध बहुत जरूरी है। यह जानलेवा है और सभी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर विधायक महिपाल ढांडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित रहे।