Davis Cup : चंद्र भूषण होंगे भारतीय डेविस कप टीम के मैनेजर

0
272
Davis Cup : चंद्र भूषण होंगे भारतीय डेविस कप टीम के मैनेजर
चंद्र भूषण भारतीय डेविस कप टीम के मैनेजर

Davis Cup | डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली। अगामी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 टाई टेनिस के लिए भारतीय पुरूष टेनिस टीम की घोषणा कर दी गई है। इस भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर भारतीय खेल प्राधिकरण के टेनिस के चीफ कोच और श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल के प्रसासक चंद्र भूषण प्रसाद होंगें। चंद्र भूषण प्रसाद को एक अनुभवशाली खिलाडी, कोच और प्रशासक कहा जात हैं।

माना जा रहा है कि उनके लम्बे अनुभवों का लाभ टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए मिलेगा। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने टीम का चयन कर भारतीय चुनौती पेश करने की जिम्मेदारी सौंपी है। आशुतोष सिंह को टीम को कोच नियुक्त किया गया है। जबकि रोहित राजपाल इस टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान होंगे। भारत और स्वीडन के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 टाई स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 14 और 15 सितंबर को होने की बात कही गई है।

इससे पहले 7 सितंबर से एक सप्ताह के लिए कैंप भी स्वीडन ही होने तय किया गया है। इस टीम के मैनेजर चंद्र भूषण को अपनी इस टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। उनका मानना है कि स्वीडन की टीम मजबूत है पर डेविस कप के इतिहास को देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ी हमेशा 200 प्रतिशत डैम लगाते हैं और भारत को जीत दिलाते हैं। रोहित राजपाल, नॉन प्लेइंग कप्तान, राम कुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, निकी पुनाचा, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, आर्यन साह, मानस धामने, कोच-आशुतोष सिंह और मैनेजर-चंद्र भूषण टीम में शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सांगीतिक मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहीं मनीषा

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज की महिला सेल द्वारा सौंदर्य उत्पाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में चुनाव जागरूकता अभियान का सफल आयोजन