David Warner won the heart of Indian fans before leaving India: भारत रवाना होने से पहले डेविड वॉर्नर ने जीता इंडियन फैन्स का दिल

0
202

सिडनी। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए आॅस्ट्रेलियाई टीम के रवाना होने के समय टीम के स्टार बल्लेबाज और साथ भी भारतीय फैन्स के भी चहेते डेविड वॉर्नर ने एक खास पोस्ट शेयर की। डेविड वॉर्नर की पोस्ट और उनके मेसेज ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है।
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारत हम आ गए, तीन मैचों की ये सीरीज शानदार होगी। अपने सभी इंडियन फैन्स से मिलने के लिए तैयार हूं। वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वॉर्नर की फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी ज्यादा है। इससे पहले भारत के लिए रवाना होने से पहले आॅस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि एशियाई टीमें अपने घर में इस तरह से खेलती हैं कि विरोधी टीम को अपनी क्षमता पर शक होने लगता है।
जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप के बाद आॅस्ट्रेलिया के लिए ये पहला वनडे इंटरनेशनल का मैच होगा। भारत और आॅस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। न्यूजीलैंड से हारकर भारत बाहर हुआ था, जबकि आॅस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में मात दी थी। पिछले साल आॅस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को उसी की धरती पर 3-2 से वनडे सीरीज में हराया था। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते और फिर लगातार तीन मैच गंवाए थे।
आॅस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।