WTC का खिताब जीतने पर डेविड वॉर्नर ने दी न्यूजीलैंड टीम को बधाई, विराट और केन की तारीफों के बांधे पुल

0
339
David-Warner-congratulates-the-New-Zealand-team
David-Warner-congratulates-the-New-Zealand-team

लगभग दो साल तक चले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूनार्मेंट के विनर का फैसला हो चुका है। न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी के पहले खिताब को अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त क्रिकेट खेली और यही वजह है कि पूरा क्रिकेट जगत कीवी टीम को इस ट्रॉफी का सही हकदार मान रहा है। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी न्यूजीलैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी और विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की है।

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट और विलियमसन की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘के्रडिट इन दोनों बेहतरीन कप्तानों को जाता है। एक बेहद जबरदस्त मुकाबला, मौसम के खलल के बावजूद एक इवेंटफुल विनर मिला और वह न्यूजीलैंड रहा। टेस्ट क्रिकेट के लिए यह शानदार रहा। शाबाशी केन विलियमयन और उनकी टीम को डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम करने के लिए।’ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने चौथी पारी में 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको कीवी टीम ने महज 2 विकेट खोकर हासिल किया।