David Warner became a fan of Indian Ticketcock Talent: इंडियन टिकटॉक टैलेंट के फैन हुए डेविड वॉर्नर

0
269

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर डेब्यू किया और अब वह टिकटॉक के नए संसेशन बने हुए हैं। शायद ही कोई दिन जाता हो, जब वॉर्नर सोशल मीडिया पर अपना कोई वीडियो शेयर ना करते हों। फैन्स भी वॉर्नर के वीडियोज को बेहद पसंद कर रहे हैं। भारतीय फैन्स के बीच भी उनकी लोकप्रियता खासी बनी हुई है।अपने कई सारे टिकटॉक वीडियो शेयर करने के बाद अब वॉर्नर भारतीय टिकटॉकर्स के वीडियो शेयर कर रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि डेविड वॉर्नर अब इंडियन टिकटॉक टैलेंट के फैन हो गए हैं। वह आए दिन किसी ना किसी भारतीय टिकटॉकर का वीडियो शेयर करते हैं और उसकी तारीफ करते हैं। इन वीडियोज को शेयर करते हुए वॉर्नर के चेहरे पर एक मुस्कान होती है। वॉर्नर इन वीडियोज को अपने टिकटॉक से शेयर कर रहे हैं। इसके आधे हिस्से में भारतीय टिकटॉकर का वीडियो होता है और आधे में डेविड वॉर्नर का रिएक्शन। भारतीय टिकटॉकर्स के डांस वीडियो शेयर करने के साथ-साथ वह दूसरे टैलेंट को भी शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स अपनी उंगलियों से पेंटिंग बना रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा- यह शानदार है। काश मेरे पास भी ऐसा टैलेंट होता। इससे पहले वॉर्नर ने दीपक नाम के टिकटॉकर का वीडियो देखा था। इस वीडियो में यह शख्स ‘बातें ये कभी ना भूलना’ गाने पर शानादर डांस कर रहा था। इस वीडियो को वॉर्नर ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ देखा और सबने तारीफ की।
इससे पहले वॉर्नर ने एक लड़के और लड़की के डांस वीडियो को शेयर किया था। यह दोनों खेत में ‘ये जो तेरी पायलों की छन छन है’ पर डांस कर रहे थे। इस डांस को देखकर वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस ने इन डांसर्स को थम्पस अप दिया। अरमान राठौर नाम का यह टिकटॉक यूजर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कभी खुशी-कभी गम’ के फेमस गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर डांस करके रातोंरात स्टार बना गया था। वॉर्नर ने इनके डांस वीडियो को भी शेयर कर तारीफ की थी।