DAV Police Line Panipat : डीएवी स्कूल हरियाणा की टीम ने राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

0
236
DAV Police Line Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Line Panipat, पानीपत : मेरठ उत्तर प्रदेश में 3 दिन से राष्ट्र स्तरीय डीएवी स्कूल की फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें कई राज्यों समेत हरियाणा की टीम ने भी भाग लिया। डीएवी स्कूल हरियाणा से गई टीम में डीएवी पुलिस लाइन पानीपत से अंडर-19 में दो छात्र अंडर 17 में चार छात्र व अंडर 14 में 5 छात्र मेरठ में चल रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन पानीपत से फुटबॉल कोच सुमित कादयान टीम के साथ वहां पर गए थे और उन्होंने बताया की अंडर 17 की टीम ने झारखंड की टीम से कडा मुकाबला करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, और उन्होंने अपनी अत्यधिक खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी अंडर 14 की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए झारखंड की अंडर 14 की टीम को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि अंडर 17 की टीम में वीरेन अंकित आर्य व अनंत और अंदर 14 की टीम में रक्षित, कार्तिक फुलिया, कार्तिक रूहल, हर्ष व योगेश शामिल थे और इन्होंने मैच के दौरान अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। टीम में गए एक छात्र कार्तिक फुलिया जो कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है और गांव नांगल खेड़ी का रहने वाला है उसने बताया कि झारखंड की टीम काफी मजबूती से खेल रही थी और ठंड भी ज्यादा होने के कारण बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने पुरजोर कोशिश कर आखिरकार गोल्ड पर कब्जा कर ही लिया।