Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School,पानीपत : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों को उनके कर्तव्य निर्वहन के प्रति जागरूक करने हेतु अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने मुख्यातिथि रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत स्कूल परिसर में नामांकित सदनों के सभी पदायुक्त विद्यार्थियों ने अपने.अपने झंडे के साथ परेड का भव्य प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी पदायुक्त विद्यार्थियों को सैशे पहनाकर उनको जिम्मेदारियों का कार्यभार सौंपा और सत्र 2023-24 के क्रियाकलापों से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना नितांत आवश्यक

स्कूल के हेड बाॅय निमित एवं हेड गर्ल रिया ने शपथ ग्रहण करवाई कि हम अपने कर्तव्य का निर्वहन एकनिष्ठता एवं ईमानदारी से करेंगे। हम पहले स्वयं ईमानदारी, दृढ़ता टीमवर्क, सभी मूल्यों का पालन करेंगे एवं अपने सहपाठियों से कराएँगे। उन्होंने सत्र 2022-23 का प्रथम सर्वश्रेष्ठ सदन आर्यभट्ट सदन घोषित करके उसकी समन्वयकर्ता एवं अध्यापकगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक बधाई दी। प्रधानाचार्या  अनुपमा सिन्हा ने सभी पदायुक्त विद्यार्थियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत, कार्य के प्रति एकनिष्ठता, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना नितांत आवश्यक है। सदनों  के अंतर्गत होने वाले क्रियाकलापों के माध्यम से ही विद्यार्थी स्वयं में दक्षता ला सकता है। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजरी हेड अमिता सिंह,  नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता और अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद रहे।