Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School Panipat, पानीपत: आई.सी.ए.आई के सेक्टर 25 स्थित सभागार में भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मी बाई शाखा और नगर शाखा ने राष्ट्रीय समूह गान गायन प्रतियोगिता (हिन्दी एवं संस्कृत) का आयोजन किया। अध्यक्षता प्रवीण गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि नीरज सिंह डी.ई.टी.सी, नीरज गोयल, समाजसेवी व उद्योगपति, सीए मितेश मल्होत्रा चेयरमैन व आई.सी.ए.आई के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुनील चिंदा सचिव रानी लक्ष्मी बाई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज्ञान और मनोरंजन से समाँ बांधे रखा,सभी वक्ताओं ने बच्चों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया, दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सी.ए योगेश गोयल, के.बी.लाल, प्रांतीय पदाधिकारी सुरेश रावल, दीपिका सिंगला, शिव कुमार मित्तल, सी ए रवींद्र सिंह, भूपिन्दर दीक्षित, आर.एल.बंसल, कंवल कुमार, संगीता सेठी, संगीता चिंदा, अर्जुन देव, रचना मुखीजा, प्रदीप शर्मा, मोहेंद्र खत्री, दीपक गर्ग, दीपक गोयल, सिद्धार्थ, राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।
पहली दो टीम अब 22 अक्तूबर को प्रांतीय स्तर पर भाग लेंगी
प्रतियोगिता में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, एस.डी.वी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय, प्रताप पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। पहली दो टीम अब 22 अक्तूबर को प्रांतीय स्तर पर भाग लेंगी, गीत परिषद की पुस्तक चेतना के स्वर से ही लिए जाते है। दोनों भाषाओं में गायन आवश्यक है। पूरी पारदर्शिता के साथ विजेता चुने जाते हैं। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कलाकार मनिंदर बब्बू ने प्रसिद्ध गीत ए मेरे वतन के लोगो गा कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और दिल से गाने वाले दिलों में उतर जाते हैं .रेडियो के सुप्रसिद्ध कलाकार महेश शर्मा भी निर्णायक थे उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शाबाशी दी। हर क्षेत्र में मेहनत करते रहने की सीख के साथ उन्होंने विजेता घोषित किए।
- Operation Ajay Today Update: इजरायल से 274 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची चौथी फ्लाइट
- India Srilanka Ferry Service: भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, 7670 रुपए टिकट
- Singapore Parliament Speaker: जनकेंद्रित होती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी नीतियां
Connect With Us: Twitter Facebook