Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School Panipat, पानीपत : सीबीएसई के निर्देशानुसार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को हब्स ऑफ लर्निंग एक दिवसीय कार्यशाला की मेजबानी की गई है। इस कार्यशाला के अंतर्गत 10 स्कूलों के अध्यापकगण प्रतिभागी रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आत्म सुधार और गुणवत्ता वृद्धि के लिए संबंधित स्कूलों के बीच आपसी तालमेल होना रहा। इस कार्यशाला में विभिन्न तकनीकियों के माध्यम से रचनात्मक आयामों को बढ़ाया गया, ताकि बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ.साथ व्यावसायिक विकास के महत्व को भी समझें। इस कार्यशाला के प्रशिक्षक प्रशांत सोबती रहे। कार्यशाला का मुख्य शीर्षक शिक्षकों के लिए द्रव कला रहा। जिसके माध्यम से शिक्षण में उत्कृष्टता की दिशा में समर्थन एवं आगे बढ़ना था। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्ह ने सभी अध्यापकों को उनकी अद्भुत योग्यता एवं कला कौशल को समयानुसार नई तकनीकी से जोड़कर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें दक्ष बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी अध्यापक प्रतिभागियों ने अद्भुत कला-कौशल का ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा का हार्दिक धन्यवाद किया।