Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School Panipat, पानीपत : डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलकेजी कक्षा के नन्हें-मुन्नों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं से संबंधित विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण भगवान के जीवन से संबंधित झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने माखन चोर के रूप में बाल लीला दर्शाते हुए, झूला झूलाते हुए, गोवर्धन पर्वत उठाए हुए, टोकरी में बाल-गोपाल को उठाकर यमुना पार करवाते हुए, वासुदेव एवं गोपियों संग रासलीला रचाते हुए बाल-कृष्ण के विभिन्न रूप प्रदर्शित किए।

स्कूल परिसर में कृष्ण कन्हैया की बंसी की लहर दौड़ गई

कोई बोले कान्हा कोई कृष्ण गोपाल, कृष्णा तेरी बंसी की धुन एवं अलबेला कृष्णा आदि गानों पर नन्हे-मुन्नों की नृत्य प्रस्तुति द्वारा स्कूल परिसर में कृष्ण कन्हैया की बंसी की लहर दौड़ गई। सभी बच्चे भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में मनमोहक लग रहे थे। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई दी और कहा हमारा देश विविधताओं का देश है। यहाँ विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग रहते हैं। इस तरह हर त्योहार मना कर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों में हर त्योहार के प्रति धार्मिक भावनाओं को उजागर करें, ताकि वह सभी त्योहारों को श्रद्धा एवं सम्मान की दृष्टि से देखें। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सुपरवाइजरी है, अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं अध्यापकगण संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।