DAV Police Public School Panipat : श्लोक गायन एवं मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन ने मारी बाजी

0
593
DAV Police Public School Panipat
DAV Police Public School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School Panipat , पानीपत: डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सोमवार को कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों के लिए अंतर्सदनीय श्लोक गायन एवं मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। चारों सदनों के छात्रों ने लयात्मक एवं भावात्मक ढंग से श्लोक एवं मंत्रोच्चारण प्रस्तुत कर अपने-अपने सदन को अव्वल लाने का प्रयास किया। उन्होंने गीता के श्लोक एवं ऋग्वेद के वैदिक मंत्रों की प्रस्तुति पूरी स्पष्टता, जोश एवं हाव-भाव के साथ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल में मंजू रानी एवं सुमन सैनी रहे।

 

संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा

स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समझाया कि संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है। यह वेदों और ऋचाओं की भाषा है। पाश्चात्य संस्कृति के इस युग में हमें संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार कर उसका संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में  साहित्य,कला व संस्कृति के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करना तथा नैतिक-व्यावहारिक मूल्यों का रोपण करना था। मंत्रों के चयन, स्पष्टता एवं आत्मविश्वास के आधार पर आर्यभट्ट सदन ने प्रथम और चाणक्य सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी जीत का परचम फहराया। सातवीं कक्षा की तपस्या और आठवीं कक्षा की दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी की वाहि-वाहि लूटी। स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Connect With Us: Twitter Facebook