इशिका ठाकुर,करनाल:
डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के बीए प्रथम वर्ष के छात्र शुभम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज सहित अपने मां-बाप और जिले का नाम रोशन किया है।

प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन केयूके में 21-22 दिसंबर को किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्र शुभम ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने शुभम को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा महाविद्यालय की ओर से सभी तरह की सुविधाएं देने की घोषणा की।

प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र चौहान को भी बधाई दी। जिनके मार्गदर्शन में छात्र ने यह उपलब्धि हासिल की।

इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook