DAV PG College Karnal : प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में पैदा होता है आगे बढ़ने का विश्वास – डॉ आर.पी सैनी*

0
217
प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में पैदा होता है आगे बढ़ने का विश्वास
प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में पैदा होता है आगे बढ़ने का विश्वास
  • *डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में कविता व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

Aaj Samaj (आज समाज), DAV PG College Karnal , करनाल,30 अक्टूबर, इशिका ठाकुर

डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता (अंग्रेजी) में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, जिससे विद्यार्थियों में आगे बढ़ने का विश्वास पैदा होता है, जो उनकी निरंतर जीत को निश्चित करता है।

प्रतियोगिता में 20 के लगभग विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिन्होंने विलियम वर्डसवर्थ, शेक्सपियर, टैगोर आदि द्वारा रचित सुंदर कविताएँ पढ़ी।

अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सीमा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लहजे पर निरंतर काम करते रहना चाहिए।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ ऋतु कालिया तथा डॉ रेखा चौधरी ने निभाई। डॉ राधिका ने मंच संचालन किया। प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को फूलदान तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अंग्रेजी विभाग के डॉ पुनम वर्मा, डॉ अमोल, डॉ ममता,प्रो पुजा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook