डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

0
332
DAV PG College became the champion of Kurukshetra University's zonal, inter zonal, volleyball competition
DAV PG College became the champion of Kurukshetra University's zonal, inter zonal, volleyball competition

इशिका ठाकुर,करनाल:

डीएवी पीजी कॉलेज की वॉलीबॉल की टीम ने एक बार फिर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर जोनल, और जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अन्य टीमों को हराकर इंटर जोनल व जोनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसमें कॉलेज की टीम को इंटर जोनल और जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता घोषित कर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कॉलेज लौटी विजेता टीम का जोरदार स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी व आशीर्वाद देकर उनका सम्मान बढ़ाया।

टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान है, जो समाज के दुसरे युवाओं को भी प्रेरित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है, वहीं दूसरी ओर स्वस्थ शरीर, बुद्धि का भी विकास होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को महाविद्यालय की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा की आवश्यकता होगी, तो उसे तुरंत प्रभाव से मुहैया कराया जाएगा।

प्राचार्य ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र चौहान की भी पीठ थपथपाई जिनके नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 से 25 नवंबर तक आयोजित इंटर जोनल व जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज की टीम का पहला मुकाबला ,एसए जैन कॉलेज अंबाला की टीम से हुआ। दुसरा मैच बीपीआर कॉलेज कुरुक्षेत्र की टीम के साथ हुआ। तीसरे मैच में महाविद्यालय की टीम ने बीएआर जनता कॉलेज की टीम को 3-1 से हराया।

प्राचार्य ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी सावन, अभिषेक, वेदपाल, अंकित, हर्ष, समीर, रमन, विशाल, अनिकेत व‌ प्रिंस का हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम