Aaj Samaj, (आज समाज),DAV PG College, करनाल,11 मई, इशिका ठाकुर:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित एमए ईकानोमिक्स प्रथम वर्ष तथा एमए फाइनल तीसरे सेमेस्टर के परिक्षा परिणाम में एमए ईकानोमिक्स प्रथम वर्ष की छात्रा मिनकल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में चौथा तथा तीसरे सेमेस्टर के परिणाम में छात्र विपिन ने 10 वां तथा स्थान हासिल कर अपने माँ-बाप, कॉलेज और टीचर्स का नाम रोशन किया है।
छात्रा मिनकल आईएएस बनना चाहती है। डीएवी कॉलेज पीजी कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।
प्राचार्य ने दोनों विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से सम्मानित करते हुए दोनों विद्यार्थियों की फीस माफ करने तथा कॉलेज की ओर से सभी सुविधाएं देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास तो जरूर करने पड़ते हैं लेकिन उम्मीद रखने वालों को कामयाबी जरूर मिलती है।
प्राचार्य ने इकोनॉमिक्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मिनाक्षी कुंडूं, प्रो रक्षिता, प्रो प्रतिष्ठा, प्रो कविता को भी बधाई दी, जिनकी मेहनत,मार्गदर्शन और नेतृत्व से विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।
यह भी पढ़ें : Panipat News: होटल मैनेजमेंट संस्थान में करियर की अपार संभावनाएं
यह भी पढ़ें : Dharna At Delhi Jantar Mantar: खली करवाना चाहता है व्यापारियों का व्यापार बंद : सुमिता सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook