इशिका ठाकुर, Karnal News : डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से आजादी के आंदोलन में भगत सिंह के संघर्ष और विचार विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय कन्या महाविद्यालय करनाल के इतिहास विभाग की प्रवक्ता डॉ अनिता जुन ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चुनावों में खड़े हुए उम्मीदवारों के साथ की बैठक
विद्यार्थियों को देश के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यों के लिए किया प्रेरित
कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुलोचना नैन व डॉ मिनाक्षी कुंडू ने डॉ अनीता जुन का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि देश भक्त शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते ही हमारे दिलों में आज भी देश भक्ति का जज्बा जाग उठता है। महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में देश को आजाद कराने के लिए जो कुर्बानी दी उसे युगों-युगों तक भारतवासी याद रखेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।
भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान
मुख्य वक्ता डॉ अनिता जुन ने कहा कि आजादी की खुली हवा में आज हम जो सांस ले रहे हैं,वह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे आजादी के मतवालों के जीवन बलिदान का परिणाम है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। डॉ अनिता ने विद्यार्थियों को भगत सिंह के देश के प्रति बलिदान और उनके जीवन के संघर्ष बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी, डॉ सुलोचना नैन ने मुख्य वक्ता को उपहार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ मिनाक्षी कुंडू ने किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आरपीएस में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन
ये भी पढ़ें : खाटू धाम में सबसे पहले चढऩे वाला सूरजगढ़ का निशान आज पहुंचेगा कैथल
ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार