अंबाला: डीएवी कॉलेज में मनाया शिक्षक दिवस

0
539

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
डीएवी कॉलेज, अंबाला शहर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य सलिल दोसाज के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन वुमन सेल और कल्चरल कमेटी की ओर से किया। महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। प्रोफेसर सलिल ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक अपनी पूरी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों का भविष्य संवार कर समाज को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंच संचालन डॉ गरिमा सुमरान, प्रोफेसर शिवानी डावर और प्रोफेसर प्रियंका मलिक ने किया। प्रोफेसर शिवानी डावर ने इंडोर गेम्स का संचालन किया जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने गीत और कविताएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कल्चरल कमेटी के संयोजक डॉ जसमेर सिंह ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है और धन्यवाद प्रस्ताव रखा।