करनाल: माता प्रकाश कौर श्रवण वाणी केंद्र की बेटियों ने बांधी राखियां

0
543

प्रवीण वालिया, करनाल:
माता प्रकाश कौर श्रवण वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र की बेटियों ने रक्षाबंधन पर्व पर डीसी निवास पहुंचकर उपायुक्त एवं केंद्र के चेयरमैन निशांत कुमार यादव तथा उनकी धर्मपत्नी को राखियां बांधी और उनकी लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर उपायुक्त व उनकी धर्मपत्नी ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया, गिफ्ट दिए, ढेर सारा प्यार दिया और उनसे उनसे मिलकर बहुत खुशी जाहिर की। निशक्तजन बच्चियां भी उनका प्यार व गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुई तथा सांकेतिक भाषा में उपायुक्त और उनकी धर्मपत्नी का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने इन बच्चों के कला कौशल खेलकूद में रुचि की बहुत प्रशंसा की। बच्चों द्वारा बनाए गए राखियों को देख कर भी बहुत खुश हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशीर्वाद दिया कि खूब पढ़ो लिखो और जीवन में बहुत बड़े बनो। उपायुक्त ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और कर्तव्य के सम्बन्ध को समर्पित है। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। भाई अपनी बहन को सदैव साथ निभाने और उसकी रक्षा के लिए आश्वस्त करता है। रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। इस अवसर पर केन्द्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह, आसमां कौसर तथा पूनम भारद्वाज भी मौजूद रहीं।