Jhajjar/Bahadurgarh News:(आज समाज) झज्जर/बहादुरगढ़: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस पर महावीर फोगाट ने कहा कि इस बार हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि विनेश मेरा स्वर्ण पदक का सपना पूरा करेगी। विनेश फोगाट के ससुराल में जीत से जश्न का माहौल है। उनके ससुर राजपाल राठी ने बताया कि दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मुकाबले के दौरान टीवी से नजर नहीं हट रही थी। पहले मुकाबले के दौरान तो अंतिम पांच सेकंड तक धड़कन बड़ी रही। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश के अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। विनेश ने शुरू ही आक्रामक खेलकर मुकाबले में जीत हासिल की। विनेश की जीत से परिवार में बहुत खुशी है। मैं विनेश को यह सलाह देना चाहूंगा कि वह अपना स्वाभाविक खेल का छोड़े व मुकाबले के अनुरूप रणनीति बनाकर खेले। हम सभी को विनेश से उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगी। वह देश को कुश्ती में स्वर्ण दिलाने वाली पहली महिला पहलवान बनेगी। इधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अभी हरियाणा के खिलाड़ी कई गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे।