Daughter said we have risks of life from ‘ Vidhayak Papa’: ‘विधायक पापा’ से दलित से शादी करने वाली बेटी को जान का खतरा

0
517

लखनऊ। ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन…..प्यार में ना जाति न उम्र और न ही धन दौलत किसी का कोई मायने नहीं रह जाता है। बस उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक की बेटी ने एक दलित युवक को अपना दिल दे दिया। जो ब्राहम्ण विधायक को पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि बेटी ने उस युवक से शादी भी कर ली है लेकिन पिता ने उसके पीछे अपने गुर्गे भेज दिए हैं। अब बेटी सोशल मीडिया पर अपने पिता और उनके गुर्गों से बचने के लिए गुहार लगा रही है।
23 वर्षीय साक्षी मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा बरेली जिले के बिठारी चैनपुर से विधायक हैं। साक्षी ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी शादी 29 वर्षीय अजितेश के साथ करने का एलान किया।
अपनी तरफ से अपील में उन्होंने पिता से कहा कि वे उनका पीछा छोड़ दें और शांतिपूर्वक उस जोड़े को जीने दें। इसके साथ ही, अजितेश और उसके परिवार को बख्श देने नहीं तो उसके परिणाम भुगतने की पिता को साक्षी ने चेतावनी भी दी। अजितेश कुमार के साथ बैठी साक्षी ने कहा- मैंने अपनी स्वेच्छा से शादी की है और मेरे पिता ने मेरे लिए गुंडे भेजे हैं। मैं भागते हुए थक चुकी हूं और पुलिस सुरक्षा चाह रही हूं।

उन्होंने आगे कहा- अगर वे हमें पकड़ते हैं तो निश्चित रूप से वे हमारा कत्ल कर देंगे। अजितेश कुमार ने भी यह आरोप लगाया कि कुछ गुंडे उनका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने कहा- उस वक्त वे बड़ी मुश्किल से बचे जब सुबह गुंडे उस होटल में पहुंच गए, जहां पर दोनों ठहरे हुए थे। बेटी ने साफ तौर पर कहा कि मेरे पति के परिवारवालों को तंग करना बंद करें। वे लोग भी इंसान हैं। आप शांति से अपनी राजनीति करें। हमें शांति से जीने दें।