Rohtak News: रोहतक के गांव मोरखेड़ी की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनी

0
113
Rohtak News: रोहतक के गांव मोरखेड़ी की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनी
Rohtak News: रोहतक के गांव मोरखेड़ी की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनी

बेटी के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के गांव की बेटी का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। बैंगलोर में हुई पासिंग आउट परेड में प्रियंका ने लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त किया। बेटी के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रियंका के चाचा अनिल ओहल्याण ने बताया कि प्रियंका ओहल्याण बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही। 10वीं तक पढ़ाई गांव हसनगढ़ के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में की तो प्रताप स्पोर्टस स्कूल खरखौदा से 12वीं कक्षा में साइंस विषय में स्कूल में टॉप किया।

इसके बाद बायोलॉजिकल में स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की, वहां भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चाचा अनिल ने बताया कि प्रियंका की बुआ का लड़का आर्मी में कर्नल है, जबकि उसके ताऊ दयानंद का बेटा शिव कुमार आर्मी में मेजर के पद पर तैनात है।

पिता वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रियंका ओहल्याण का जन्म अप्रैल 2000 में गांव मोरखेड़ी के एक साधारण से परिवार में हुआ। पिता राजेश ओहल्याण वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है, जबकि माता सरोज देवी गृहिणी रही, जिनका 2011 में आकस्मिक निधन हो गया। छोटी उम्र में ही मां का साया सिर से उठने के बाद भी प्रियंका ने इस दुख को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और लगातार मेहनत कर अपने आर्मी में जाने के सपने को पूरा किया।

बिना कोचिंग के सीडीएस की पास की परीक्षा

अनिल ओहल्याण ने बताया कि बेटी प्रियंका शुरू से ही आर्मी में जाना चाहती थी, जिसके लिए पढ़ाई भी कर रही थी। बिना कोचिंग के अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की। जब स्नातक की पढ़ाई पूरी होने वाली थी, उसी दौरान प्रियंका ने अक्टूबर 2020 में सीडीएस की परीक्षा दी और परीक्षा पास करने के बाद 7 जनवरी 2021 को बैंगलोर के आर्मंड हास्पिटल में ट्रेनिंग के लिए चली गई।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल