Daughter does not play with me on beard, so she did a clean shave: Rohit: दाढ़ी रखने पर बेटी मेरे साथ खेलती नहीं, इसलिए क्लीन शेव कर ली: रोहित

0
350

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर हाल ही में क्लीन शेव कुल में दिखाई दिए। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की लिए उन्होंने क्लीन शेव की है। उन्होने कहा कि दाढ़ी रखने पर बेटी मेरे साथ खेलती नहीं, इसलिए क्लीन शेव कर ली। कुलचा की जोड़ी (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) का इंटरव्यू लेने के बाद जब चहल ने अंत में रोहित से सवाल किया तो उन्होंने अपनी क्लीन शेव लुक का राज खोला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद लिया गया इंटरव्यू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को शेयर किया है। इस इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से कई सवाल किए जिसका जवाब दोनों को एक शब्द में देना था। उन्होंने चहल से सवाल पूछा, आपको हैदराबाद में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया। इस पर चहल का उत्तर था, वेज बिरयानी। रोहित ने फिर पूछा कि क्या आप शाकाहारी हो तो चहल ने कहा, हां।
कुलदीप से भी उन्होंने यही सवाल किया? इस पर कुलदीप का जवाब था स्टेडियम। रोहित फिर कुलदीप से पूछा, टीम इंडिया में सबसे खराब डांस कौन करता है? कुलदीप ने इस सवाल के जवाब में शिवम दुबे का नाम लिया। रोहित ने चहल से पूछा कि किस बल्लेबाज को आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे? चहल ने कहा रोहित। चहल ने कहा, मैं सोचता हूं कि अगर मैं आईपीएल की बात करूं तो मैं आपका नाम लूंगा, क्योंकि ये सबने बोला है कि जब आप 20-25 रन पर होते हैं और सेटल होते हैं तो काफी डिफकल्ट होता है, क्योंकि आप हर जगह शॉट खेलते हैं। चहल का यह जवाब सुनकर रोहित हंसने लगे। उन्होंने कहा कि मैं आज तुम्हें डिनर कराने ले जाऊंगा।