भिवानी के लोहारू कस्बे में इजरायल के सहयोग से बनेगा खजूर एक्सीलेंस सेंटर

0
370
Dates will be built in Loharu town of Bhiwani in collaboration with Israel

इशिका ठाकुर,करनाल:

भिवानी के लोहारू कस्बे में इजरायल के सहयोग से बनेगा खजूर एक्सीलेंस सेंटर, बागवानी क्षेत्रीय केंद्र उचानी में आज से 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन, 19 राज्यों के भारतीय अधिकारियों को इजराइली विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण, हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सैनी ने कहा, बागवानी सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए 510 करोड़ की लागत से हरियाणा में बनेंगे पैकहाउस, सोनीपत के अटेरना में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा बेबी कॉर्न पैक हाउस, देश ही नहीं विदेशों में भी अपने उत्पाद बेच पाएंगे किसान।

वर्कशॉप में देशभर के 19 राज्यों से 90 से अधिक बागवानी अधिकारी भाग लेंगे 

करनाल स्थित बागवानी क्षेत्रीय केंद्र उचानी में आज से पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। इस वर्कशॉप में देशभर के 19 राज्यों से 90 से अधिक बागवानी अधिकारी भाग ले रहे हैं। इजराइल से आए विशेषज्ञ इन अधिकारियों को बागवानी के गुर सिखाएंगे जिसके बाद यह अधिकारी किसानों तक उन तकनीकों को पहुंचाने का काम करेंगे ताकि प्रदेश और देश में बागवानी मिशन को आगे बढ़ाया जा सके। आज की वर्कशॉप का उद्घाटन हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी व इजराइली दूतावास के अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉक्टर अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि बागवानी अधिकारियों को नई तकनीक से रूबरू कराने के लिए इस प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इजराइल के सहयोग से हरियाणा में पांच एक्सीलेंस केंद्रों का निर्माण किया गया है जिससे किसान किसानों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भिवानी के लोहारू कस्बे में खजूर एक्सीलेंस केंद्र शुरू किया जाएगा जिसमें अनार, लहसुन सहित अन्य फल सब्जियों की पौध तैयार की जाएगी।

देश भर में 28 एक्सीलेंस सेंटर बनाए

उन्होंने कहा कि हरियाणा में अनेक तरह की जमीन और जलवायु पाई जाती है जिस कारण यहां पर विभिन्न तरह के फल व सब्जियों के उत्पादन हो सकता है। अर्जुन सैनी ने कहा कि हरियाणा में बागवानी फसलों के स्टोरेज व मार्केटिंग के लिए 510 करोड़ रुपए जारी किए गए है। इस से बागवानी फसलों की सप्लाई चैन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोनीपत के अटेरना कस्बे में प्रदेश के सबसे बड़े बेबी कॉर्न पैक हाउस का निर्माण पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन 17 नवंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बागवानी का क्षेत्र पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है। किसानों को आधुनिक तकनीक से उत्पादन करने के लिए विभिन्न फसलों पर अनुदान भी दिया जा रहा है। इजराइली दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी येर इशेल ने कहा कि इजराइल भारत सरकार को बागवानी के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज इजराइल के विशेषज्ञ भारत के बागवानी अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के साथ मिलकर देश भर में 28 एक्सीलेंस सेंटर बनाए हैं जिनसे किसानों को बागवानी में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले साल तक पांच और नए एक्सीलेंस केंद्र भारत में शुरू किए जाएंगे।

किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे

क्षेत्रीय बागवानी केंद्र के निदेशक डॉ जोगिंदर सिंह ने कहा कि इस केंद्र में किसानों को बागवानी से संबंधित विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद वे नौकरी अथवा अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते हैं। आज पहली बार यहां एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्कशॉप किया जा रहा है। यहां पर दिए जा रहे प्रशिक्षण के कारण किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं जिससे उनकी आय बढ़ी हैं।

वर्कशॉप में आई बागवानी अधिकारी डॉ हर्षिता सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्कशॉप में आज देश भर के 90 से अधिक अधिकारी भाग ले रहे हैं जिन्हें इजराइली विशेषज्ञ नई तकनीक के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा ही नहीं देश भर में हॉर्टिकल्चर का क्षेत्र और किसानों का बागवानी फसलों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है।

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने भी भाग लिया

इस कार्यक्रम में उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान डॉ बबलू यादव , समेकित मधुमक्खी विकास केंद्र रामनगर , उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा, उपनिदेशक उद्यान डॉ प्रेम सिंह संधू , आलू प्रौद्योगिक केंद्र शामगढ़ करनाल , उपनिदेशक उद्यान डॉ सुधीर यादव सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, उपनिदेशक उद्यान डॉ सुभाष चंद्र फल उत्कृष्ट केंद्र मंगियाना एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ें : सर्किल स्तर पर सर्वोतम माता प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook