सोलर टयूबवेल के आवेदन के लिए तिथि को 14 नवम्बर तक बढ़ाया गया

0
146
Date for application of solar tube well extended till 14th November
Date for application of solar tube well extended till 14th November
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की और से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम- कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से चालित सोलर ट्यूबवेल अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एडीसी ने बताया कि 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पम्प पम्प के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा

इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी आवेदन उपरांत दोबारा पोर्टल खुलने पर सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसान सोलर पम्प लेने के लिए अपना आवेदन विभाग के पोर्टल सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर 7 नवम्बर 2023 तक कर सकते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 नवम्बर तक कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम- कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए कमरा न. 223, दूसरी मंजिल, लघु सचिवालय, पानीपत में संपर्क कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 November 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशिवालों का भाग्य, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव