इशिका ठाकुर,करनाल :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए उससे संबंधित डेटा का विशेष महत्व है। डेटा के आधार पर ही यह तय किया जा सकता है कि किस प्रकार के सुधारों की आवश्यकता है। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के छात्रों की टीम को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि शोध व सर्वेक्षण के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के छात्रों की यह टीम पिछले 5 दिनों से करनाल के विभिन्न संस्थानों से ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम के तहत कईं प्रकार के महत्वपूर्ण आंकड़े जुटा रही थी।
विश्व में डेटा के आधार पर ही बड़े-बड़े सुधार
उपायुक्त ने कहा कि विश्व में डेटा के आधार पर ही बड़े-बड़े सुधार किए गए हैं। उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण सहभागिता कार्यक्रम के तहत जुटाए गए आंकड़े इसलिए भी अहम हैं कि हमारे देश के ग्रामीण आंचल में गुणवत्तापरक शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं, रोजगार तथा कृषि जैसे क्षेत्र में बहुत से कार्य व उनमें सुधार करने की अपार संभावनाएं हैं। इन सब क्षेत्रों में सुधारों के लिए संंबंधित क्षेत्र से आंकड़े जुटाना प्राथमिकता में शामिल है।
इस मौके पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के छात्रों की टीम ने उपायुक्त को अपने 5 दिवसीय दौरे के दौरान एकत्रित किए गए डेटा की जानकारी व अनुभव सांझा करते हुए बताया कि टीम ने एमएसएमई, आईटीआई, प्लेस ऑफ सेफ्टी फॉर चिल्ड्रन (मधुबन), पुलिस थाना, राजकीय विद्यालयों सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया है और वहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सहभागिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की हैं। यही नहीं नशीले पदार्थों के सेवन और सरकार व प्रशासन द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन न करने के प्रति चलाए गए जागरूकता अभियान बारे भी जानकारी जुटाई गई है। इन जानकारियों को विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से अपने संस्थान में जमा करवाते हुए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ सांझा किया जाएगा ताकि जरूरत अनुसार संंबंधित क्षेत्र में सुधार के लिए काम किया जा सके।
इस मौके पर उपस्थित रहे
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं नोडल विश्वास मलिक, आईआईएम रोहतक के छात्रों की टीम में शामिल विस्वाश्री, अंकिता गर्ग, अंकुरिता, दिशिता, फैज मोहम्मद, लक्ष्मी हरिका, कनिष्क रोहिला, अंश राजपूत, अंशुल गर्ग, अनुपम, अनुराग चौधरी, चैतन्य, चिराग, अपराजिता तथा अर्णव गुप्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिख समुदाय से पुराना रिश्ता है: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा