FBI Warning: डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन कन्वर्ट करने पर डेटा को सकता है चोरी

0
116
FBI Warning: डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन कन्वर्ट करने पर डेटा को सकता है चोरी
FBI Warning: डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन कन्वर्ट करने पर डेटा को सकता है चोरी

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने जारी की चेतावनी
आपकी अहम जानकारियां चुरा सकते हैं स्कैमर
FBI Warning (आज समाज) नई दिल्ली: अगर आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से डॉक्यूमेंट को आॅनलाइन पीडीएफ, वर्ड और जेपीईजी में कन्वर्ट करते है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठना पड़ सकता है। आपके डेटा के चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। आपकी अहम जानकारियां चुराई जा सकती हैं। यह कहना है अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई का।

एफबीआई ने आॅनलाइन फाइल कन्वर्टर टूल का इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी जारी की है। एफबीआई का कहना है कि इसके पीछे स्कैमर छिपे हो सकते हैं, जो अपलोड किए जाने वाले डेटा की मदद से आपकी अहम जानकारियां चुरा सकते हैं। एफबीआई ने यह भी कहा कि बिना सोचे समझे फाइल कन्वर्टर का इस्तेमाल करने से फोटो, एड्रेस, ई-मेल, नाम, पासवर्ड जैसी कई संवेदनशील जानकारियां कन्वर्टर के सर्वर पर अपलोड हो जाती हैं। इसका वे गलत इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर डेटा को बेच सकते हैं।

फ्री आॅनलाइन कन्वर्टर सर्विसेज का यूज करना फायदे से ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता

एफबीआई ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि फ्री आॅनलाइन कन्वर्टर सर्विसेज का यूज करना फायदे से ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। एजेंसी ने कहा कि ये सर्विसेज आपके कंप्यूटर सिस्टम में मालवेयर इंस्टाल कर सकते हैं। मालवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो हैकर्स को आपके नेटवर्क या सिस्टम तक पहुंच दे सकते हैं। इसकी मदद से जिसकी मदद से डेटा चोरी या रैंसमवेयर अटैक को अंजाम दिया जा सकता है।

ऐसे बचें स्कैम से

डॉक्यूमेंट कन्वर्टर सॉफ्टवेयर हमेशा भरोसेमंद कंपनी का इस्तेमाल करना चाहिए। फ्री में मिलने वाले टूल फ्रॉड भी हो सकते हैं।

  • बिना किसी सॉफ्वेयर या आॅनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल किए भी डॉक्यूमेंट को कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में प्री-इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप डॉक्यूमेंट को खुद से कन्वर्ट करने के कुछ आसान ट्रिक्स सीख लें तो यह बेहतर होगा।
  • अपने सिस्टम में एंटिवायरस को हमेशा अपडेट रखें।
  • विंडोज या सिस्टम ओएस के अपडेट को भी नजरअंदाज न करें।

ये भी पढ़ें : व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने पर अपनाएं यह टिप्स