Sat Kartar Dhan Dhan Baba Jodh Sachiyar Maharaj : हमारे पूर्वजों ने की गुरुओं की सेवा हमारा सौभाग्य है कि हमने ऐसे परिवार में जन्म लिया : विनोद भयाना विधायक

0
308
Sat Kartar Dhan Dhan Baba Jodh Sachiyar Maharaj
Aaj Samaj (आज समाज),Sat Kartar Dhan Dhan Baba Jodh Sachiyar Maharaj, पानीपत : सत करतार धन धन बाबा जोध सचियार महाराज का दशमी श्राद्ध का जीटी रोड डेरा बाबा जोध सचियार में बाबा के वंशजों ने श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए बाबाजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के मुख्य सेवादार व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि डेरा बाबा जोध सचियार श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। डेरे पर हर समय सेवाएं चलती रहती है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला है।

भाजपा तीसरी बार देश व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

विनोद भयाना ने कहा कि बाबा जोध सचियार को छठी पातशाही से 10वीं पातशाही तक सेवा करने का मौका मिला। उन महापुरुष के हम वंशज हैं। मुख्य सेवादार ने कहा कि बाबा ने ईमानदारी व लगन से सेवा की 10वीं पातशाही ने सचियार की उपाधि से अलंकृत किया। मुख्य सेवक विनोद भयाना ने कहा कि हमें इस बात का फक्र है कि हमारे पूर्वजों ने गुरुओं की सेवा की, इसलिये हम सब का सौभाग्य है कि हमने ऐसे परिवार में जन्म लिया। उन्होंने कहा कि बाबा की दशमी का श्राद्ध के अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने पहुँच कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर तीसरी बार देश व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर सरपरस्त रामनाथ भयाना, सह सचिव राकेश भयाना, रविंद्र भयाना, जसपाल भयाना, गुलशन भयाना, अशोक भयाना, सुरेश भयाना, नरेंद्र भयाना हांसी वाले, कमल भयाना, जसवंत भयाना, कैशियर वेद बठला, सुरेश बजाज, ईश भयाना, जय भयाना, सतनाम भयाना, श्याम सुंदर भयाना, यश ग्रोवर व नरेंद्र लूथरा मौजूद रहे।