आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Dark And Thick Eyebrows Tips : घने आईब्रो आपकी आंखों को ब्राइट बनाते हैं। और आपका चेहरा अधिक आकर्षक और बोल्ड दिखता है। लेकिन खासतौर पर जिन लोगों लड़कियों की आइब्रो पतली और हल्की है वे इन्हें भरने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। और तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन चेहरे की प्राकृतिक संदरता सबसे अहम होती है। कई महिलाओं की आइब्रोज बहुत पतली होती हैं।
जिसकी वजह से उनके चेहरे का लुक ख़राब लगता है। अगर आप इन्हें नेचुरल तरीके से घना बनाना चाहते हैं। तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से ऐसा किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आईब्रो को घना और भरा भरा बनाने के लिए किन घरेलू नुस्खों (Home Remedies) को अपना सकते हैं।
यह तेल प्रोटीन, फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, इसलिए यह आपके बालों के रोम को पोषण देने में मदद करता है।अपनी आइब्रो को घना करना चाहती हैं तो आइब्रों की जड़ों पर अरंडी का तेल लगाएं। यह तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बाल को मोटा और मजबूत भी बनाता है।
अगर आपकी आइब्रोज हल्की है तो एलोवेरा की पत्ती को छील कर उसको जल्द आइब्रोज पर लगाएं। एलोवेरा ना केवल हमारी सेहत बल्कि हमारे स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में कई तरह के विटामिन अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मददगार होते हैं। ऐसे रोज करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी नजर आने लगेंगी।आप चाहे तो मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई, प्रोटीन और आयरन होता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है। अगर आपकी आइब्रोज बहुत पतली हैं तो आप उन्हें घना बनाने के लिए नारियल का तेल का लगा सकती हैं। इसके लिए रोजाना सोने से पहले नारियल के तेल को कॉटन में भिगोकर या अपनी उंगलियों के पोरों से आइब्रोज पर लगाएं और कुछ देर मालिश करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी हो जाएंगी।
प्याज के रस में विटामिन बी, विटामिन सी सेलेनियम और सल्फर जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। आइब्रोज को घना बनाने के लिए दो चम्मच प्याज के रस में कुछ बूंदे विटामिन ई ऑयल की मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी आइब्रोज पर लगाकर हल्की मसाज करें। ऐसा करने से आपकी आइब्रोज घनी और मजबूत बनेंगी।
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…
(iPhone 15) अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा कीमत की वजह से नहीं…
Antique 10 Rupee Note : करोड़पति बनना किसे पसंद नहीं होता, हर कोई नहीं बन…