- राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में पड़े 95 वोट
- छद्म धर्मनिरपेक्षतावादी, कट्टरपंथी मौलाना मुसलमानों को बरगला रहे
Dara Shikoh Foundation Celebrates Waqf Bill Passing, (आज समाज), लखनऊ: संसद के दानों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने पर जहां कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हीं वहीं गरीब और पसमांदा मुसलमान इससे सबसे ज्यादा खुश हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दारा शिकोह फाउंडेशन (Dara Shikoh Foundation) के कार्यकताओं ने एक दूसरे के बीच मोमबत्तियां जलाईं, मिठाइयां बांटी व पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।
विकास में फायदेमंद साबित होगा वक्फ अधिनियम : राशिद
फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर राशिद (Aamir Rashid) ने कहा कि वक्फ अधिनियम गरीब और पसमांदा मुसलमानों के विकास में फायदेमंद साबित होगा। यह उम्मीद की नई किरण लेकर आया है और मुसलमानों के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा।
अपनी और वक्फ की हकीकत पहचानें मुस्लिम
आमिर राशिद ने विधेयक का विरोध कर रहे छद्म धर्मनिरपेक्ष और कट्टर मौलानाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरी एक छोटी सी अपील है कि मुसलमानों को अपनी और वक्फ की हकीकत को पहचानना चाहिए।
आधी रात के बाद भी बैठा रहा सदन : जगदीप धनखड़
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। विधेयक पारित करने के लिए सदन आधी रात के बाद भी बैठा रहा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर वक्फ संशोधन विधेयक पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। राज्यसभा में विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति द्वारा दिए गए कई सुझावों को संशोधित विधेयक में शामिल किया गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने नकारात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, यह उनकी व्याख्या है, हमने विधेयक पर अपने विचार उनके (सरकार) सामने रखे। उन्होंने नकारात्मक रुख अपनाया है और वे इसे आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित किया गया है। यह विधेयक राष्ट्र, संविधान के सर्वोत्तम हित में नहीं है। जिस इरादे से उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक में संशोधन किया है, उससे पता चलता है कि वे मदद नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ एक विशेष समुदाय को निशाना बना रहे है।
ये भी पढ़ें : PM Modi: वक्फ संशोधन विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना महत्वपूर्ण क्षण