सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

जिला के तावडू शहर की घनी आबादी के समीप बिजली की नंगी लटकती जर्जर हाईवॉल्टेज तारों से रोजाना हो रहे हादसों की बार-बार शिकायत देने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। बिजली अधिकारी से लेकर जिला उपायुक्त के यहां बार-बार फरियाद लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं और कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद सें जागेंगे।

बार-बार शिकायत देने पर भी नहीं हो पा रहा समस्या का समाधान

जाकिर पुत्र अलीजान, बुग्गर, उसमान पुत्र अलीजान, उसमानी निवासियान तावडू ने बताया कि तावडू शहर की घनी आबादी के समीप बिजली की नंगी लटकती जर्जर हाईवॉल्टेज तारों से रोजाना हो रहे हादसों की बार-बार शिकायत देने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। बिजली अधिकारी से लेकर जिला उपायुक्त के यहां बार-बार फरियाद लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं और इस बरसाती मौसम में अगर केाई बड़ा हादसा हो गया तो ही प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी जागेंगे। उन्होंने तुरंत समस्या समाधान की फरियाद की है। इस बारे में बिजली अधिकारी ने बताया कि शिकायत पहुंची हुई है और समस्या समाधान की प्रक्रिया जारी है।