Dangerous gas leak in Sitapur in UP, seven people of same family died यूपी के सीतापुर में खतरनाक गैस का रिसाव, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

0
378

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सीतापुर में गुरुवार सुबह हुआ। यह हादसा चंदनपुर गांव में स्थित एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण हुआ है। एसिड गैस रिसाव के चलते पास की दरी फैक्ट्री में रह रहे एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर वहां डीएम, एसएसपी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष है। थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। गैस लीक के कारण कोई भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें भी जांच के लिए पहुंच रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत कई मवेशियों की भी जान गई है। वहां गैस फैलने से लोगों में दहशत व्याप्त है।