‘Dangerous and provocative’ action calling top commander Sulemani’s death in US attack: यूएस हमले में टॉप कमांडर सुलेमानी की मौत को’खतरनाक और उकसावेपूर्ण’ कार्रवाई

0
312

नई दिल्ली। बगदाद एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। इस हमले के बाद भड़के ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने हमला करने के अमेरिका के इस फैसले को ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी कृत्य’ करार दिया। उन्होंने कहा कि एक प्रभावशाली सेना जो दाएश (आईएसआईएस), अल-नूराह, अल-कायदा के खिलाफ लड़ रही है, उसके खिलाफ यह “मूर्खता वाले उकसावेपूर्ण” कार्रवाई है। इराक में बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दागे गये अमेरिकी रॉकेट में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सुलेमानी समेत सात की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई है।