Dangal girl Geeta Phogat is going to be mother soon: दंगल गर्ल गीता फोगाट को जल्द बनने वाली हैं मां

0
371

नई दिल्ली। गीता फोगाट जिन पर आमिर खान ने फिल्म ‘दंगल’ बनाई थी अब वह अपनी निजी जिंदगी में मातृत्व का सुख प्राप्त करने जा रही हैं। वह भारत की मशहूर महिला पहलवानों में से एक हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक खास मेसेज लिख फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की। गीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं, इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं। गीता ने पहलवान पवन कुमार से नवंबर 2016 में शादी की थी। गीता इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपके अंदर एक नया जीवन पनपता है तो आप मां बनने का आनंद लेती हैं। जब उसकी पहली धड़कन सुनाई देती है और पेट में किक याद दिलाती है कि वो कभी अकेला नहीं है। आप जिंदगी को तब तक समझ नहीं सकते जब तक ये आपके अंदर नहीं पलती है