Small Wonders World School Panipat में डांडिया उत्सव का आयोजन

0
285
Small Wonders World School Panipat
Small Wonders World School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Small Wonders World School Panipat,पानीपत : स्मॉल वंडर्स वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 39 टी डी आई में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर अवनीत कौर, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह व पानीपत नगर निगम के कमिश्नर राहुल नरवाल की धर्मपत्नी सविता नरवाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवरात्रि पर्व पर माता रानी का स्नेह प्राप्त करने के लिए डांडिया उत्सव मनाया जाता है। विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न प्रकार की नाच – गान प्रस्तुतियों द्वारा  सभी के मन को मोह लिया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। स्मॉल वंडर्स वर्ल्ड स्कूल की पानीपत शहर में विद्यमान सभी शाखाएं टी डीआई,  मॉडल टाउन, यमुना एनक्लेव, हुडा के शिक्षकों ने रंग- बिरंगे परिधानों से अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को खिताब देकर सम्मानित किया गया।