लुधियाना : लक्ष्मी लेडीज क्लब में मची डांडिया की धूम

0
473

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
लक्ष्मी लेडीज क्लब में डांडिया सेलिब्रेशन का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें कई क्लब मेंबर्स लहंगा-चोली पहरावे में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान कोरयोग्राफी अमन सूद ने की मेंबर्स ने विभिन्न गीतों पर डांडिया खेला। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। चेयरपर्सन पदम श्री रजनी बेक्टर व अन्य एडवाइजरी सदस्यों से वर्तमान टीम ने आशीर्वाद ले कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रेसीडेंट नीता सूद ने कहा कि इस सेलिब्रेशन के साथ फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो गई है। त्योहारों का जोश व उत्साह बरकरार रखने के लिए डांडिया सेलिब्रेशन की गई। कार्यक्रम में तंबोला के अलावा डीजीर व अन्य गेम खेली गई। इस मौके पर वाइस परेसीडेंट बिना बावा, गुरजोत बवेजा, उमा गुप्ता, अनुपमा गुप्ता सहित अन्य टीम मेंबर्स मौजूद हुए।