आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Dance workshop started in Babail village of Panipat district) हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बबैल में पंद्रह दिवसीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ने की। कार्यशाला का आयोजन कोर्डिनेटर रजनी बैनिवाल ने किया। कोऑर्डिनेटर बेनीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन व सीखने की भूख ही सफलता का माध्यम है। अपनी प्रतिभा को पहचान कर किया गया प्रयास ही हमारे जीवन को निखार सकता है।

 

पानीपत जिले के बबैल गांव में नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ
बेनीवाल ने बच्चों से पंद्रह दिन में मन से सीखने की अपील की ताकि इस कार्यशाला की सार्थकता बन सके। ओर हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के प्रयासों की सराहना भी की जिसमें ग्रामीण आँचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है। प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ने का स्वागत करते हुए कार्यशाला आयोजन में सहयोग की बात कही। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए ये मुहिम सहायक साबित होगी। इस कार्यशाला में नृत्य कोरियोग्राफ़र बबलू प्रजापत द्वारा छात्रों को नृत्य की बारीकी सिखाई जाएगी। ताकि बच्चे अपने प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक रेणु, मनीषा लोहान, सुनीता रहेजा, मौजूद रहे।