जिला स्तरीय नृत्य नाटक, संगीत, शास्त्रीय, नृत्य व सामुदायिक गायन कार्यशाला 6 से 15 जुलाई तक

0
308

मनोज वर्मा, कैथल:

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आजादी के 75वें युवा उत्सव के उपलक्ष में जिला कैथल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय नृत्य नाटक, संगीत, शास्त्रीय, नृत्य व सामुदायिक गायन की कार्यशाला का आयोजन 6 से 15 जुलाई तक मुनलाईट पब्लिक स्कूल अंकेश्वर मंदिर प्रताप गेट कैथल में करवाया जाएगा। इसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को हमारी लोक संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। इस तरह संगीत व नाटक के माध्यम से हमारी लोक कलाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रांगत प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।