Himachal News : डैम सेफ्टी एक्ट को कड़ाई से लागू करेंगे : राजस्व मंत्री

0
58
डैम सेफ्टी एक्ट को कड़ाई से लागू करेंगे : राजस्व मंत्री
डैम सेफ्टी एक्ट को कड़ाई से लागू करेंगे : राजस्व मंत्री
कहा, पंचायतों में आपदा मित्र तैनात करेगी सरकार 
Himachal News (आज समाज) शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्य में आपदा को लेकर हुई मैराथन चर्चा की आड़ में सोमवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विपक्षी दल भाजपा पर खूब निशाने साधे। इस दौरान जहां जगत सिंह नेगी ने आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाया, वहीं उनका प्रमुख निशाना नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रहे और आपदा की बहस के बीच राजनीति की भी खूब चर्चा हुई।
राजस्व मंत्री ने सदन में विपक्ष की गैरमौजूदगी में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार राज्य में डैम सेफ्टी एक्ट को कड़ाई से लागू करेगी, ताकि प्रदेश में बीबीएमबी जैसे संस्थान बांधों से अचानक पानी छोड़कर प्रदेश के तबाह न कर सके। जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने राज्य में पिछले वर्ष और इस वर्ष आई आपदा में अब तक का सबसे बेहतरीन काम किया है और सबसे कम समय में लोगों तक राहत पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि सरकार एसडीआरएफ को और मजबूत करेगी और इसे राज्य में तीन स्थानों पर तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी आपदा के समय यह जल्दी से मौके पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों में आपदा मित्र भी रखेगी और लोगों को आपदा के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को समय पर और ज्यादा बेहतर राहत मिल सके। उन्होंने माना कि प्रदेश में सड़क निर्माण वैज्ञानिक ढंग से नहीं हो रहा है, जिस कारण भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने भवन निर्माण को और अधिक व्यवस्थित करने पर भी जोर दिया।