Dam Repair Work : प्रशासन इस घड़ी में ग्रामीणों के साथ : उपायुक्त

0
227
Dam Repair Work
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत कटाव के भरने के कार्य को देखते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Dam Repair Work, पानीपत:  यमुना का जल स्तर बढ़ने के कारण तामशाबाद के रिटायर्ड रिंगबंध में आई दरार को भरने का काम वीरवार को शुरु कर दिया गया है। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशानिर्देशन में डम्परों के माध्यम से मिट्ïटी लाकर इस कटाव को भरने का काम डीआरओ राजकुमार भौरया की देखरेख में चल रहा है। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने वीरवार को कटाव को भरने के कार्य को मौके पर जाकर स्वयं देखा और इस कार्य में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

Dam Repair Work
जेसीबी मशीन तटबंध के भराव का कार्य करते हुए।

कटाव को भरने का काम जल्द से जल्द पूरा करें

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कटाव को भरने का काम जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि लोगों को आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने इस कटाव के कारण तामशाबाद के लगती सड़कों पर पानी के भराव को भी जल्द से जल्द खाली करते हुए सड़कों को यातायात के लिए उपयुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें वाहनों के लिए जल्द से जल्द खुले इसके लिए हर सम्बंधित विभाग का सहयोग लिया जाए। उपायुक्त ने बताया कि बांधों की मरम्मत का कार्य दिन-रात चलेगा। इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। प्रशासन पूरी चौकसी बरते हुए है। किसी भी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं हैं। पूरा प्रशासन ग्रामीणों के साथ है। उन्होंने कहा कि रिंगबंध और मुख्य तटबंध की मरम्मत पूरी होने तक प्रशासन दिन रात कार्य करेगा।

हेल्पलाइन नंबर 0180-265385

ग्रामीणों के सहयोग के लिए प्रशासन हर दम उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जलभराव सम्बंधी समस्या के समाधान के लिए आपदा प्रबंधन हेतु जिला सचिवालय में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0180-2653850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन इस घड़ी में ग्रामीणों के साथ है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दिन-रात अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद होकर पल-पल राहत कार्य पर नजर रखे हुए हैं। उपायुक्त  ने बताया कि बांध के निकट 131 एडी रेजीमेंट के कर्नल 50 के करीब सैनिकों के साथ मौजूद है। सेना के जवान हर आवश्यक व्यवस्था करवाने में सहयोग कर रहे हैं। बंध के निकट 10 गोताखोरों का दल भी मौजूद है जो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।